rrb ntpc exam answer key

RRB ntpc answer key notification | आरआरबी एनटीपीसी ' आंसर की ' 16 अगस्त को जारी हो रहा हैं । ऐसे चेक कर सकते हैं ' आंसर की '

(toc)
RRB ntpc exam answer key
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा आंसर की कैसे डाउनलोड करें | rrb ntpc exam answer key


आरआरबी ( रेलवे रिकरूटमेंट बोर्ड )  एनटीपीसी की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार के लिए एक महत्वूर्ण सुचना हैं । आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की आंसर की 16 अगस्त 2021  को जारी किया जा सकता हैं , इसकी सूचना आरआरबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं सुचना को डाऊनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - क्लीक करें । इस ( आरआरबी ) एनटीपीसी कि परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल हुए हैं वे अपना आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं । 

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथि 

रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी की परीक्षा कूल 7 चरणों में संपन्न कराया । यह परीक्षा 20 दिसंबर 2021 से लेकर 31 जूलाई 2021 के बीच परीक्षा को संपन्न कराया गया था । 
पहला चरण : 28 दिसम्बर 2020 को शुरु किया गया ।
दूसरा चरण : 16 जनवरी 2021 से लेकर 31 जनवरी 2021 तक कराया गया ।
तीसरा चरण : 31 जनवरी 2021 से लेकर 12 फरवरी 2021 के बीच ।
चौथा चरण : 15 फरवरी 2021 से लेकर 03 मार्च 2021 के बीच ।
पाचवां चरण : 04 मार्च 2021 से लेकर 27 मार्च 2021 के बीच ।
छठा चरण : 01 अप्रैल 2021 से 08 अप्रैल 2021 के बीच ।
सातवां चरण : 23 जूलाई से 31 जूलाई 2021 के बीच ।

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा ' आंसर की '

जो भी उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में शामिल हुए है वे ' आंसर की ' को 16 अगस्त 2021 से 23 अगस्त 2021 के बीच देख सकते हैं एवं जो उम्मीदवार अपने ' आंसर की ' से संतुष्ट नहीं हैं वे संबंधित प्रश्न को चैलेंज कर सकते हैं जिसके लिए उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 50 रुपया एवं इसके साथ अन्य शुल्क जोड़कर देना होगा  । प्रश्न को चैलेंज केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता हैं ।
ऑनलाइन चैलेंज करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2021 रात 8 बजे  तक हैं ।


Ntpc exam answer key
Railway recruitment board

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा ' आंसर की ' कैसे डाऊनलोड करें | how to download rrb ntpc answer key

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की ' आंसर की (  उतर कुंजी  ) ' डाऊनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें 
  1. सबसे पहले आरआरबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं ।
  2. आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करें ।
  3. अपना विवरण डालकर सबमिट करे ।
  4. आंसर की डाउनलोड हो जाएगा ।
आरआरबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : क्लीक करें।

डायरेक्ट लिंक 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ