Bihar Police Admit Card 2023

Bihar police Admit card. And exam date 2023

Bihar Police admit Card 2023
Bihar Police constable admit card 2023 download


Bihar police Admit card 2023 : सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (सीएसबीसी) ने बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के पद के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा 24 सितंबर, 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए एडमिट कार्ड सितंबर 2023 के दूसरे सप्ताह में बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जारी किए जाएगा। जो भी  कैंडिडेट इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वे इसके आधिकारिक वेबसाइट  लॉगिन विवरण की सहायता से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोेड कर सकते है। 
एडमिट कार्ड किस तरह से डाउनलोड करना है नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है। 

Bihar police constable admit card 2023

Bihar police exam date 2023 : बिहार पुलिस कांस्टेबल की प्रारंभिक परीक्षा  24 सितंबर, 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर, और 15 अक्टूबर 2023 को प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित कराय। जायेगा।  इस परीक्षा में भाग लेने के लिए, कैंडिडेट  को परीक्षा के दिन, परीक्षा स्थल पर अपनी मूल पहचान पत्र ( फोटो युक्त पहचान पत्र )  के साथ बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2023 की हार्ड कॉपी लेकर जाना उपस्थित होना होगा  तभी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने कि अनुमति दिया जायगा। 

Bihar police admit card 2023

कैंडिडेट को परीक्षा के समय प्रवेश पत्र व कोई एक फोटोयुक्त वैध पहचान पत्र  परीक्षा स्थल पर लेकर जाना अनिवार्य है , तभी परीक्षा स्थल में प्रवेश दिया जाएगा। बिहार पुलिस कांस्टेबल से संबंधित नीचे कुछ महत्वपूर्ण विवरण दिया जा रहा है ।


आयोग
बिहार केंद्रीय चयन आयोग
पद का नाम
कॉन्स्टेबल ( CONSTABLE )
पदो की संख्या
21913
एडमिट कार्ड
जल्दी ही जारी
ऑफिशियल वेबसाइट
चयन प्रक्रिया
  • Written exam
  • Physical exam
  • Medical process
  • DV
  • Final merit list

Bihar Police Admit Card Download Direct link

बिहार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में वही कैंडिडेट शामिल हो सकते है जिन कैंडिडेट का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। कैंडिडेट को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए  इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए नीचे direct link भी दिया जाएगा । जिससे कि candifmdte को ज्यादा परेशानी ना झेलना पड़े ।
अभियार्थी को अपना एडमिट कार्ड download करने के लिए निम्नलिखित जानकारियों को आवश्कता होगा
  • आवेदन के समय जो मोबाइल नंबर दिया गया है वो नंबर
  • या आवेदन सफलता पूर्वक किए जाने पर आयोग द्वारा दिया गया पंजीकरण संख्या ( registration number ) ।
  • जन्म तिथि

Bihar Police Admit Card Download 2023

कैंडिडेट अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए  चरणों को फॉलो करे
  1. सबसे पहले बिहार पुलिस कांस्टेबल ( bihar police constable ) भर्ती परीक्षा के ऑफिशियल वेबसाइट पर अभियार्थिओ को जाना होगा।
  2. उसके बाद आयोग द्वारा एक लिंक प्रोवाइड किया जाएगा। 
  3. उस लिंक पर क्लिक करने के बाद अभिर्थियो के सामने एक नया पेज खुलेगा
  4. इस पेज मै एडमिट डाउनलोड करने का एक लिंक दिया रहेगा
  5. इसी link पर क्लिक करने के बाद पुनः एक नया पेज खुलेगा
  6. इसमें आपको कुछ सूचना मांगा जाएगा जैसे की मोबाइल नंबर या पंजीकरण संख्या ( registration number ), जन्म तिथि इत्यादि। 
  7. अब इसमें मांगे गए सूचनाओं को ध्यान पूर्वक भरकर सबमिट करें।
  8. सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड download हो जाएगा।

The details are provided on the admit card for Bihar Police Constable 2023.

Bihar police constable admit card डाउनलोड करने पर निम्नलिखित जानकारियों आपके प्रवेश पत्र पर रहेगा। 
  1. आपका नाम ( candidate name )
  2. आपका फोटो ( candidate's photo )
  3. आपके पिता का नाम ( candidate Father's Name )
  4. आयोग द्वरा दिया गया roll number
  5. परीक्षा केन्द्र का नाम
  6. परीक्षा तिथि और समय
  7. परीक्षा केंद्र कोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ