rrb ntpc expected cut off 2021

आरआरबी एनटीपीसी कट ऑफ़ क्या रहेगी | rrb ntpc expected cut off 2021

(toc)

RRB ntpc exam cut off
आरआरबी एनटीपीसी कट ऑफ 2021

आरआरबी ने  एनटीपीसी की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए ' आंसर की ' 16 अगस्त 2021 को रात 8 बजे जारी कर दिया है , अभ्यार्थी इसको आरआरबी के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।

कब तक आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं ?

आंसर की 23 अगस्त 2021 के रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगा । जो अभ्यार्थी अपने उत्तर से संतुष्ट नहीं है वे संबंधित प्रश्न को 18 अगस्त 2021 से चैलेंज कर सकते हैं । चैलेंज करने के लिए आवेदक को प्रति प्रश्न के लिए 50 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा ।

कितने अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में शामिल हुए

आरआरबी एनटीपीसी के भर्ती के लिए लगभग 35 हजार रिक्त पदों को भरा जाना है, जिसमे 1.28 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था । इस परीक्षा को कूल 7 चरणों में संपन्न कराया गया है । 

क्या है आरआरबी एनटीपीसी का न्यूनतम पास मार्क :

आरआरबी एनटीपीसी ने सीबीटी - 1 के लिए न्यूनतम पास अंक अलग - अलग  कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए अलग - अलग निर्धारित किया है , यह न्यूनतम पास अंक सामान्य तथा EWS वर्ग के लिए 40 %, ओबीसी/एससी 30% एवं एसटी के लिए 25% निर्धारित किया गया है ।

क्या रह सकता हैं आरआरबी एनटीपीसी 2021 का कट ऑफ :

आरआरबी का कट ऑफ 2021 इस प्रकार रह सकता हैं :-

GEN. : 70 - 75 अंक
OBC : 65 - 70 अंक
EWS : 65 -70 अंक
SC : 60 - 65 अंक
ST : 55 -60 अंक

RRB ntpc expected cut off
आरआरबी एनटीपीसी कट ऑफ 2021


कैसे डाउनलोड करें आरआरबी एनटीपीसी 2021 का ' आंसर की ' 

आरआरबी एनटीपीसी 2021 के आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें : -
  • सबसे पहले आरआरबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं ।
  • आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करें ।
  • अपना रोल रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डाले ।
  • सबमिट करने के बाद डाउनलोड करें ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ