ssb head constable recruitment 2021

सशस्त्र सीमा बल ( हेड कांस्टेबल ) 2021 के लिए निकली भर्ती | सरकारी नौकरी ssb ( sashatrah seema bal ) head constable recruitment 2021

सशस्त्र सीमा बल ( SSB head constable recruitment 2021 ) के हेड कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरने हेतु आवेदन मांगा है इच्छूक व योग्य उम्मीदवार इसे आवेदन कर सकते हैं ।

एसएसबी हेड कांस्टेबल भर्ती
सशस्त्र सीमा बल भर्ती


सशस्त्र सीमा बल हेड कांस्टेबल भर्ती 2021 | ssb head constable recruitment

ssb head constable recruitment 2021 : एसएसबी हेड कांस्टेबल में निकली भर्ती, जो भी अभ्यार्थी सेना से संबंधित नौकरी करना चाहते है उनके लिए एक बेहतरीन अवसर हैं , इच्छूक व योग्य कैंडिडेट इसे आवेदन कर सकते हैं ।
एसएसबी हेड कांस्टेबल भर्ती के पंजीकरण प्रक्रिया 25 जूलाई 2021 को शुरू हो गई थी तथा इसे आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2021 हैं । इसे आवेदन करने के लिए आवेदक को एसएसबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । या आवेदक नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट आवेदन कर सकते है ।

SSB head constable recruitment 2021 eligibility criteria

SSB head constable recruitment 2021 eligibility criteria : इसे आवेदन करने के लिए इच्छूक अभ्यार्थी को भारत से किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होनी चाहिए तथा उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित किया गया है , एवं आयु सीमा में छूट के लिए सुचना देख सकते हैं , एसएसबी सुचना को डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : सूचना डाउनलोड करें
इसके अलावा अभ्यार्थी के पास कंप्यूटर पर 35 वर्ड /मिनट इंगलिश टाइपिंग तथा 30 वर्ड/मिनट हिंदी टाइपिंग की दक्षता होनी चाहिए। 

एसएसबी हेड कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2021 वैकेंसी डिटेल्स  तथा सैलरी 

एसएसबी हेड कांस्टेबल के लिए कूल 115 रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमे UR कैटेगरी के 47, EWS कैटेगरी के 11, OBC कैटेगरी के 26, एससी कैटेगरी के 21 एवं ST कैटेगरी के 10 रिक्त स्थान है । इन पदों पर भर्ती के पश्चात चयन उम्मीदवार को 21500/- से लेकर 81100 /- तक मिलेगी सैलरी ।

SSB head constable recruitment, eligibility criteria
एसएसबी हेड कांस्टेबल भर्ती चयन प्रकिया और शारीरिक दक्षता

एसएसबी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता

पुरूषों के लिए
  • UR /EWS/OBC/SC कैटेगरी की ऊंचाई ( HEIGHT ) 165 CM.
  • केवल एसटी उम्मीदवार की हाईट 162.5 CM.
  • दौड़ ( सभी कैटेगरी ) : 1.6 km. की दौड़ को 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा ।
  • चेस्ट ( सभी कैटेगरी ) : 77 - 82 cm.

महिला वर्ग के लिए
  • UR/EWS/OBC/SC कैटेगरी के लिए ऊंचाई : 155cm.
  • Only ST कैंडिडेट हाईट : 150cm.
  • दौड़ ( सभी कैटेगरी ) : 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में ।

एसएसबी हेड कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया

एसएसबी कांस्टेबल के चयन प्रकिया फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट, लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जायेगा ।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ