UKPSC APO RECRUITMENT 2021

UKPSC APO RECRUITMENT 2021 : उत्तराखंड यूकेपीएससी एपीओ ( एसिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर ) के लिए निकली भर्ती, यहां से कर सकते हैं आवेदन

Table of Content (toc)
UTTRAKHAND APO RECRUITMENT 2021 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एसिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के  63 रिक्त पदों को भरने के लिए आमंत्रित किया है, 17 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे ।

 

UKPSC APO RECRUITMENT 2021
UKPSC APO RECRUITMENT 2021

UKPSC APO ( एसिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर ) RECRUITMENT 2021 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने APO के 63 पदों के होने आवेदन प्रक्रिया की अन्तिम तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया आयोग द्वारा प्रकाशित सूचना के अनुसार अब इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है। पहले इसे आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2021 तक थी। स्नातक पास हुए कैंडिडेट इसे आवेदन कर सकते हैं। 

APO आवेदन करने के लिए योग्यता एवं आयु

APO RECRUITMENT 2021 : एसिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु  न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 43 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा वे किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी में स्नात्तक पास होना जरूरी है। 

UKPSC APO VACANCY DETAILS

एसिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर ( एपीओ ) के कुल 63 पदों को भरा जाना है, जिसमें UR कैटेगरी के 31 पद, EWS के 06 पद, ओबीसी के 12 पद, एससी के 13 पद एवं एसटी के 01 पद हैं। 
  • UR : 31
  • EWS : 06
  • OBC : 12
  • SC : 13
  • ST : 01

 आवेदन शुल्क

UKPSC एपीओ को आवेदन करने के लिए  UR/ओबीसी/EWS कैटेगरी के अभ्यार्थियों को 126.55 रुपए, एससी/एसटी कैटेगरी के 86.55 रुपए एवं दिव्यांग कैंडिडेट्स को 26.55 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। 

कैसे करे आवेदन 

एसिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ( ukpsc ) के ऑफिसियल वेबसाइट https://ukpsc.gov.in पर जाना होगा। UKPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : क्लीक करे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ