CISF RECRUITMENT 2022 CISF ONLINE FORM


CISF CONSTABLE RECRUITMENT 2022

CONTENT OF TABLE (toc) 

CISF ONLINE FORM 2022

CISF RECRUITMENT 2022 : सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स ( सीआईएसएफ - CISF ) में नौकरी चाह रखने वाले कैंडिडेट के लिए एक सुनहरा अवसर हैं, जो भी इच्छुक कैंडिडेट है वे इसे 29 जनवरी 2022 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मार्च 2022 निर्धारित है। 

आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

CISF RECRUITMENT PHYSICAL ELIGIBILITY : आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शारीरिक योग्यता होनी चाहिए। 
  • हाईट : 170 cm.
  • छाती : 80 cm. ( बीना फुलाए )
  • छाती : 85 cm. ( फुलाकर )
अभ्यर्थियों के विभिन्न श्रेणियों के लिए शारीरीक योग्यता में अनुमत छूट है 
  1.  गढ़वाल, कुमाऊ, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोंगरा, मराठा, लद्धाख, सिक्किम, जम्मू एवं कश्मीर के कश्मीर घाटी और पूर्वोत्तर राज्यों से संबंध रखने वाले अभ्यार्थियों के लिए हाईट 165 cm. तथा छाती 78 - 83 cm. ( 5 cm. फुलाकर ) निर्धारित है। 
  2. मिजो और नागा सहित ट्राईबल अथवा आदिवासी से संबंध रखने वाले कैंडिडेट के लिए हाईट  162.5 cm. तथा छाती 77 - 82 cm. निर्धारित हैं। 
  3. अधिक जानकारी हेतु सुचना देखें : क्लिक करें

 इसे कौन आवेदन कर सकता हैं ?

CISF RECRUITMENT 2022 : सीआईएसएफ ऑनलाईन आवेदन केवल पुरुषों ही आवेदन कर सकता हैं। 

CISF आवेदन करने हेतु शैक्षाणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

CISF CONSTABLE RECRUITMENT 2022 : इसे आवेदन करने अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट पास होनी चाहिए। 

CISF RECRUITMENT 2022 AGE DETAILS

CISF CONSTABLE / FIRE POST AGE DETAILS : आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यार्थी का जन्म 05 मार्च 1999 से पहले व 04 मार्च 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षण वर्ग के लिए आयु में छूट नियमानुसार दिया जाएगा। 

CISF RECRUITMENT VACANCY DETAILS 2022

CISF RECRUITMENT VACANCY DETAILS 2022 : सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स द्वारा कूल 1149 खाली पदों के लिए भरने के लिए आवेदन मांगा है जिसमे UR ( अनरिजर्वेड ) कैटेगरी के लिए 489, EWS कैटेगरी के लिए 113, ओबीसी के लिए 249, एससी कैटेगरी के लिए 161, वहीं एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए 131 खाली पद हैं। 
CISF RECRUITMENT VACANCY DETAILS
सीआईएसएफ ऑनलाईन आवेदन 2022

CISF SYLLABUS

CISF EXAM PATTER

CISF SELECTION PROCESS

CISF RECRUITMENT SALERY

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ