SSC CHSL ONLINE REGISTRATION FORM 2022


SSC CHSL ONLINE REGISTRATION FORM 2022

CONTENT OF TABLE (toc) 

SSC CHSL ONLINE FORM 2022

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 : एसएससी की नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं। एसएससी ( स्टाफ सलेक्शन कमीशन ) ने SSC CHSL ( COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL ) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं। एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थी इसे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 01 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। 18 से 27 वर्ष के कैंडिडेट एसएससी सीएचएसएल ऑनलाईन फॉर्म कर पाएंगे। आरक्षित वर्ग को आयु में छूट निर्धारित नियमानुसार दिया जाएगा। 

SSC CHSL RECRUITMENT ELIGIBILITY 2022

SSC CHSL RECRUITMENT ELIGIBILITY 2022 : एसएससी कंबिनेड हाइयर सेकंडरी लेवल ( SSC CHSL ) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट पास होनी चाहिए इसके अलावा कैंडिडेट जिस भी पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहता है, उस पोस्ट के लिए मांगे गए शैक्षणिक योग्यता कैंडिडेट के पास होनी चाहिए। 

SSC CHSL RECRUITMENT POST DETAILS

SSC CHSL RECRUITMENT POST DETAILS : SSC CHSL के अंतर्गत एलडीसी ( LOWER DIVISION CLERK LDC ) , पोस्टल एसिस्टेंट ( POSTAL ASSISTENT - PA ) डाटा एंट्री ऑपरेटर ( DATA ENTRY OPERATER - DEO ) जैसे खाली पदो को भरा जाता है। 

SSC CHSL RECRUITMENT AGE DETAILS

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 AGE DETAILS : एसएससी CHSL को आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी कि न्यूनतम आयु 18 वर्ष वहीं अधिकतम आयु 27 वर्ष है।  आयु में छूट सुचना में दिए नियमानुसार दिया जाएगा।

SSC CHSL ONLINE FORM 2022 APPLICATION FEE DETAILS

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 APPLICATION FEE : एसएससी सीएचएसएल 2022 को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क लिया जा रहा है जिसे आप ऑनलाईन माध्यम या ऑफिलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क किस कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए कितनी है नीचे दिए गए तालिका में देख सकते हैं। 
कैटेगरी आवेदन शुल्क
समान्य वर्ग ( GEN. ) 100/-
ओबीसी ( OBC ) 100 /-
EWS 100 /-
एससी ( SC ) 00 /-
एसटी ( ST ) 00 /-
पीएच ( PH ) 00 /-
सभी कैटेगरी के महिलाओ के लिए 00 /-


SSC CHSL RECRUITMENT 2022 SELECTION PROCESS | एसएससी CHSL की चयन प्रक्रिया क्या है ?

SSC CHSL 2022 SELECTION PROCESS : एसएससी सीएचएसएल ( CHSL ) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यार्थी को कई चरणों की परीक्षा पास करनी होगी। 
परीक्षा नाम परीक्षा मोड
1 ) प्रीलिम्स परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
2 ) Descriptive ऑफलाइन ( पेन एंड पेपर मोड )
3 ) Skill Test टाइपिंग

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 SYLLABUS

SSC CHSL 2022 SYLLABUS : एसएससी CHSL टियर 1 एग्जाम या प्रीलिम्स एग्जाम ( COMPUTER BASED EXAM CBT 1 ) में कुल 100 प्रश्नों को पूछा जाता हैं। यह प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर के होते हैं अर्थात यह परीक्षा कुल 200 अंको के होते हैं। इन कुल प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। PH कैंडिडेट के लिए यह समय 80 मिनट का होता है। 

SSC CHSL TIER 1 OR CBT 1 EXAM NEGATIVE MARK

इस प्रिलिम्स परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काट लिया जाता है। 

SSC CHSL TIER 1 EXAM QUESTION 

SSC CHSL TIER 1 EXAM QUESTION : SSC CHSL टियर 1 परीक्षा में चार सेक्शन या भाग से प्रश्न पूछे जाते है चारो सेक्शन में प्रत्येक सेक्शन 25 - 25 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं। इन चारो को नीचे दिए गए table से समझ सकते हैं। 
विषय कुल प्रश्न कुल अंक
MATH 25 50
REASONING 25 50
ENGLISH 25 50
GK & GS 25 50

SSC CHSL TIER II EXAM

SSC CHSL TIER II EXAM : एसएससी CHSL टियर 2 की परीक्षा उन कैंडिडेट के लिए कराया जाता है जो एसएससी टियर 1 में पास किया हैं। एसएससी CHSL  टियर 2 परीक्षा ऑफलाइन ली जाती है और यह डिस्क्रिप्टिव पेपर होता है इस परीक्षा में 200 से 250 शब्दो में essay लिखना व 150 से 200 शब्दो मे एक लेटर लिखना होता है । यह परीक्षा हिंदी या इंगलिश भाषा में दे सकते हैं। 

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 IMPORTANT NOTICE

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 : एसएससी से संबंधित कुछ संक्षिप्त विवरण नीचे दिया जा रहा हैं। 
ऑनलाईन आवेदन शुरू 01/02/2022
ऑनलाईन बंद 07/03/2022
ऑनलाईन आवेदन शुल्क 08/03/2022
ऑफलाइन आवेदन शुल्क 09/03/2022
प्रवेश पत्र जारी एग्जाम से पहले
प्रीलिम्स परीक्षा मई 2022
ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in
सुचना डाउनलोड Click here
आवेदन करे Click here
SSC CHSL RECRUITMENT 2022
SSC CHSL RECRUITMENT 2022


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ